मादा अजगर के लिए भिड़ गए दो नरअजगर, छत से फर्श पर गिरकर घर में की खूंखार Fight,सोशल मीडिया पर वायरल (Viral )
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक आदमी सोमवार को अपने घर गया तो देखा की दो बड़े अजगर फर्श पर लड़ रहे है दो नर अजगर एक दूसरे से एक मादा अजगर (Two Large Pythons Fighting Over A Female) के लिए लड़ रहे थे.उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Photo) हो गयी।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक आदमी अपने घर लौटा तो देखा दो बड़े अजगर फर्श पर लड़ते हुए मिले। वे उसकी रसोई की छत से गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. ब्रिस्बेन में रहने वाले हैरान मालिक ने अजगरों को हटाने के लिए ब्रिसबेन नॉर्थ स्नेक कैचर्स और पुनर्वास सेवा से संपर्क किया। सांप पकड़ने वाली टीम ने फेसबुक पर पोस्ट किया की , "जब हम घर गए तो हम ने घर में दो बहुत बड़े अजगर को देखा. स्नेक कैचिंग सेवा ने फेसबुक पर फोटो शेयर की हैं, जहां से अजगरों को रेस्क्यू किया गया । तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Photo) हो गयी हैं.
सांप पकड़ने वाले स्टीवन ब्राउन ने बताया, 'मैंने इस तरह के अजगर पहली बार देखे हैं। वो काफी मजबूत थे.' बीबीसी न्यूज़ के अनुसार, दो नर अजगर एक मादा अजगर (Two Large Pythons Fighting Over A Female) के लिए लड़ रहे थे, मादा अजगर वह मौजूद नहीं मिली.
अजगरों में से एक की लंबाई 9.5 फीट है, जबकि दूसरे की लंबाई 8.2 फीट है. फेसबुक पर साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि वे छत से गिरने से घायल हो गए
0 comments:
Post a Comment