
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन का मामला दिन-ब-दिन उलझता जा रहा है. सीबीआई मामले की जांच में पूरी तरह से जुटी हुई है, वहीं, इस मामले में ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आ रहा है. वहीं, केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्(Rhea Chakraborty)ती पर तरह-तरह के कई आरोप लगाए जा रहे हैं. हालांकि, अब बॉलीवुड सेलेब्स सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतर रहे हैं. हाल ही में एमटीवी वीजे और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने रिया को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखी है, जिनमें उन्होंने कहा, "मैं रिया चक्रवर्ती को तब से जानती हूं, जब वह 16 साल की थी. जीवंत, मजबूत और एक चमकते हुए स्पार्क की जैसी, जो पूरी तरह जिंदगी से भरी हुईं थीं. मैंने पिछले कुछ महीनों में उसके व्यक्तित्व को विपरीत बदलते हुए इस पक्ष देखा है. वह और उनका परिवार (कुछ ऐसे दयालु और गर्मजोशी से भरपूर लोगों में से हैं, जिनसे आप कभी मिले होंगे.) सबसे अकल्पनीय ट्रामा से गुजर रहे हैं. हमने देखा है कि मीडिया पूरी तरह से गिद्धों की तरह व्यवहार कर रही है, जो एक चुड़ैल के शिकार पर हों. एक निर्दोष परिवार को तोड़ने की कगार पर गाली दी जा रही है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है." शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar Instagram) ने आगे कहा, "उनके बेसिक मानव अधिकार छीन लिए गए हैं. मीडिया जज, जूरी और जल्लाद का किरदार निभा रही है. हमने पत्रकारिता की मौत और मानवता के भयावह पक्ष को देखा है. उसका गुनाह क्या था. उसने एक लड़के को प्यार किया, उसके बुरे दिनों में उसकी देखभाल की. अपनी जिंदगी को उसके लिए होल्ड पर रख दिया और जब उसने खुद की जान ले ली तो उसे सूली पर चढ़ा दिया गया. हम यह क्या बन गए हैं. मैंने पहले देखा कि उसकी मां की तबियत पर इसने कैसा प्रभाव डाला. उसके पिता पर कैसा प्रभाव डाल रहा है, जिन्होंने इस देश की सेवा में अपने 20 साल दिए हैं. उसका भाई एकदम से कितनी जल्दी बड़ा हुआ और उसे कितना मजबूत होना पड़ा. मेरी रिया, तुम ताकत की स्तंभ हो. तुम जिस तरह की इंसान हो, अंत तक लड़ने के लिए और यह जानने के लिए कि सच्चाई तुम्हारे साथ है. उसको लेकर मेरे मन में तुम्हारे लिए बहुत प्यार और सम्मान है. मुझे माफ कर दो कि तुम्हें इन सबसे गुजरना पड़ रहा है. मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने मंगलवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले (Sushant Singh Death Case) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए हो रही "घटिया बातों" से उनका दिल टूट जाता है. साथ ही कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि त्रासदी "मीडिया सर्कस" में बदल गई है. अभिनेता राजपूत (Sushant Singh Rajput) को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे के गलत इस्तेमाल को लेकर CBI रिया और उसके परिवार वालों के खिलाफ जांच कर रही है. मांचू की टिप्पणी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए बालन ने ट्वीट किया, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्यारे युवा सितारे सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत मीडिया सर्कस बन गया है. महिला होने के नाते, रिया के खिलाफ होने वाली घटिया बातों से मेरा दिल टूट जाता है. आइए एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के लिए कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें."


0 comments:
Post a Comment