मैट्रिमोनियल साइट पर महिला से दोस्ती की और फिर झूठ बोल-बोलकर 6.19 लाख रुपये ठगे

महाराष्ट्र के  बोरीवली इलाके में रहने वाली 29 साल की महिला ने पुलिस  में शिकायत दर्ज करवाई है. उसने  आरोप लगाया  है कि कोल्हापुर में रहने वाले एक   आदमी ने मैट्रिमोनियल साइट से उससे  दोस्ती की और फिर  झूठ बोल-बोलकर 6.19 लाख रुपये उससे  ऐंठ लिए. जब महिला ने और अधिक  पैसे देने से उस आदमी को  मना कर दिया, तो उस आदमी ने उस महिला को  धमकाना शुरू कर दिया. और  महिला से  कहने लगा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वो उसकी प्राइवेट फोटो को सोशल मीडिया पर  पब्लिक कर देगा. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके  मामले की जांच शुरू कर दी है.



Share on Whatsapp

जानिए पूरा मामला क्या है?

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने लगभग  तीन साल पहले एक पॉपुलर मैट्रिमोनियल साइट पर खुद का  अकाउंट बनाया था. कुछ समय बाद  उसे अभिराज गणपत नाम के एक व्यक्ति नेउस महिला को  फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. उस व्यक्ति ने खुद को कोल्हापुर में बहुत बड़ा  बिल्डर बताया. महिला ने  रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली.दोनों में  बातचीत शुरू हुई और कुछ समय बाद दोनों के नंबर भी एक्सचेंज हो गए. बाद में दोनों की फोन पर भी  बात होने लगी. कुछ दिन बीतने के बाद दोनों एक होटल में मिले. आरोपी युवक  अभिराज ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव  रखा. महिला इस  शादी के लिए मान भी  गई.

दोनों में पैसे का लेन देन शुरू हुआ

कुछ दिन बाद आरोपी युवक अभिराज ने महिला से 30 हज़ार रुपये की मदद मांगी थी. कहा कि उसे अपनी बीमार   दादी का ट्रीटमेंट करवाना है और उसे इस समय इन पैसों की बहुत  जरूरत है. महिला ने पैसे देकर उसकी मदद कर दी . अभिराज ने इसके बाद से महिला से  झूठ बोल-बोलकर पैसे मांगना  शुरू कर दिया. 

एक दिन अभिराज का इस तरह से बार बार  पैसा मांगना महिला के परिवार वालो  को थोड़ा अजीब लगा. तथा महिला के  परिवार के सदस्यों ने अभिराज से रिश्ता तोड़ दिया. हालांकि महिला ने अभिराज से बात करना नहीं छोड़ा  

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस का ऐसा  कहना है कि जनवरी, 2020 में महिला को अभिराज की सारी सच्चाई  का पता चल गया जब उस महिला ने अभिराज से  उसके झूठ के बारे में पूछा, तो अभिराज ने उस वक्त उस महिला को  कथित तौर पर उससे बद्तमीजी की और भद्दी बातें कहीं. साथ ही उस महिला के  प्राइवेट फोटो को पब्लिक करने की धमकी भी दे डाली  इसी दौरान महिला को उसके फेक नाम के बारे में भी पता चल गया . महिला के परिवार वालों ने अभिराज के खिलाफ 6.19 लाख रुपये धोखाधड़ी से लेने के आरोप में अभिराज पर  FIR दर्ज करवाई. 



Share on Whatsapp
SHARE

Mohit sharma

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment